श्रीमती निधी बड़गोत्रा
अध्यक्षा तटरक्षिका (पश्चिमी समुद्र तटीय क्षेत्र)
तटरक्षिका

 

 
यह संदेश देते हुए मुझे खुशी हो रही है तथा यह विशेषाधिकार की भी बात है कि मैं उस तटरक्षिका की हिस्साु हूं जो समय के साथ विकासशील है, जिसकी पहुंच सभी तटरक्षक की पत्नियों तक है और वह उनकी आकांक्षाओं को प्रतिबिंवित कर रही है । अध्यजक्षा तटरक्षिका (पश्चिमी समुद्री क्षेत्र) का पदभार ग्रहण करना,सचमुच, मेरे लिए एक बड़े सम्मािन की बात है ।
तटरक्षिका वह अद्वितीय बंधन है, जो सभी तटरक्षकों की पत्नियों को एकजुट रखती है तथा समाज के प्रति अपना महत्वोपूर्ण योगदान प्रदान करती है । हमारी महिलाओं की प्रतिबद्धता और समर्पण ने बीते कुछ वर्षों में इस बंधन को और मजबूत किया है । अपने समाज के सामूहिक कल्या ण एवं विकास के लिए, मैं इस ग्रुप के साथ विचार विमर्श करके इनके सहयोग के साथ काम करना चाहती हूं ।
मुझे सदैव से यह विश्वासस है कि मजबूत और स्वएस्थि समाज के निर्माण में सशक्तक महिला की महत्ववपूर्ण भूमिका है । मैं चा‍हती हूं कि प्रत्ये क तटरक्षिका सभी संभव तरीकों से सशक्त हो तथा वह अपने प्रभाव के सभी क्षेत्रों में परिवर्तन लाए । यह मेरा प्रयास होगा कि तटरक्षिका के प्रत्येवक सदस्यं के संपर्क में रहूं और मैं ऐसे वातावरण का निर्माण करूं, जिससे सदस्य् अपने विचारों और सुझावों को सुगमता से व्यरक्तव कर सके । तटरक्षक की परिस्थितियों के अनुसार हम सभी ने जीना सीख लिया है । तटरक्षक हमें जहां भी भेजती है, वहीं हमारा घर है । आओ एहसास कराएं कि प्रत्येहक मजबूत आदमी के पीछे, उससे भी मजबूत एक दिल है, जो कि तटरक्षिका है ।
जय हिंद

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 19/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2552075