वेबसाइट में नॉन एचटीएमएल प्रारूप में उपलब्ध कुछ विषय-वस्तु को सम्मिलित करके वेबसाइट बनती है । यदि आपके ब्राउचर में अपेक्षित प्लग-इन नहीं होगा तो वे दृष्टिगोचर नहीं होगी ।
उदाहरणार्थ, एडोब ऐक्रोवेट पी डी एफ फाइल देखने के लिए एक्रोवेट रीडर सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है । यदि आपके सिस्टम में यह सॉफ्टवेयर नहीं है तो इंटरनेट से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।
स्क्रीन डिसप्ले को नियंत्रित करने के लिए वेबसाइट में दिये गये उपलब्धता विकल्प का प्रयोग करें । स्पष्टदृश्यता एवं पठनीय बनाने के लिए सामग्री के आकार एवं कंट्रास्ट में इस विकल्प द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है ।
सामग्री के आकार में परिवर्तन का आशय मानक आकार से स्क्रीन पर सामग्री को छोटा या बड़ा करना है । विषय-वस्तु को पठनीय बनाने के लिए उसके आकार में परिवर्तन हेतु तीन विकल्प दिये गये हैं । ये इस प्रकार हैं ।
प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष में आइकन के रूप में उपलब्ध अद्योलिखित विभिन्न विकल्प दिये गये हैं ।
कंट्रास्ट परिवर्तन का तात्पर्य टेक्स्ट को पठनीय बनाने के लिए उसकी पृष्ठभूमि एवं रंग में परिवर्तन करना है । रंग में परिवर्तन की योजना में दो विकल्प हैं । ये इस प्रकार हैः-
प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष में आइकन के रूप दो कंट्रास्ट स्कीम विकल्पदिये गये हैं ।
नोट: कलर स्कीम परिवर्तित करने से स्क्रीन के चित्र में परिवर्तन नहीं होगा ।
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :