नान एचटीएमएल विषय-वस्तु

वेबसाइट में नॉन एचटीएमएल प्रारूप में उपलब्ध कुछ विषय-वस्तु को सम्मिलित करके वेबसाइट बनती है । यदि आपके ब्राउचर में अपेक्षित प्लग-इन नहीं होगा तो वे दृष्टिगोचर नहीं होगी ।

उदाहरणार्थ, एडोब ऐक्रोवेट पी डी एफ फाइल देखने के लिए एक्रोवेट रीडर सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है । यदि आपके सिस्टम में यह सॉफ्टवेयर नहीं है तो इंटरनेट से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।

 

दस्तावेज की किस्म डाउनलोड
पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पावर प्वाइंट व्यूअर 2003 (2003 तक कोई वर्जन)
पीडीएफ सामग्री एडोब एक्रोवेट रीडर
फ्लैश सामग्री एडोब फ्लैश प्लेअर
पावर प्वाइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ओपेन एक्सएमएल
फारमेट प्रजेंटेशन (PPTX)
वर्ड, एक्सल, के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपैटिबिलिटी तथा पॉवर प्वाइंट 2007 फाइल फॉरमेट

 

साइट पर जाने की सहायता


स्क्रीन डिसप्ले को नियंत्रित करने के लिए वेबसाइट में दिये गये उपलब्धता विकल्प का प्रयोग करें । स्पष्टदृश्यता एवं पठनीय बनाने के लिए सामग्री के आकार एवं कंट्रास्ट में इस विकल्प द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है ।

सामग्री के आकार में परिवर्तन

सामग्री के आकार में परिवर्तन का आशय मानक आकार से स्क्रीन पर सामग्री को छोटा या बड़ा करना है । विषय-वस्तु को पठनीय बनाने के लिए उसके आकार में परिवर्तन हेतु तीन विकल्प दिये गये हैं । ये इस प्रकार हैं ।

  • लार्जरः स्टैंडर्ड फोंट साइज से लार्जर फोंट साइज में इनर्फोमेसन को डिसप्ले करना
  • स्टैंडर्डः फोंट साइज जो डिफाल्ट साइज है में सूचना को डिस्प्ले करना ।
  • स्मॉलरः स्टैंडर्ड फोंट साइज से इनफार्मेशन को स्माल फोंट में डिसप्ले करना ।

टेक्स्ट साइज आइकनस्

प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष में आइकन के रूप में उपलब्ध अद्योलिखित विभिन्न विकल्प दिये गये हैं ।

  • A- टेक्स्ट साइज को कम करनाः टेक्स्ट साइज को अगले स्तर तक घटायें ।
  • A सामान्य टेक्स्ट साइजः डिफाल्ट टेक्स्ट साइज को सेट करें ।
  • A+ टेक्स्ट साइज को बढ़ानाः टेक्स्ट साइज को अगले स्तर तक बढ़ाना ।

कंट्रास्ट स्कीम में परिवर्तन

कंट्रास्ट परिवर्तन का तात्पर्य टेक्स्ट को पठनीय बनाने के लिए उसकी पृष्ठभूमि एवं रंग में परिवर्तन करना है । रंग में परिवर्तन की योजना में दो विकल्प हैं । ये इस प्रकार हैः-

  • हाई कंट्रास्ट: पृष्ठभूमि में काले रंग का उपयोग करें तथा टेक्स्ट के अग्र भाग को पठनीय बनाने केलिए उपयुक्त रंग का इस्तेमाल करें ।
  • स्टैंडर्ड कंट्रास्ट: स्क्रीन को वापस अपने मूल रूप में लाएं ।

कंट्रास्ट स्क्रीन आइकनस्

प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष में आइकन के रूप दो कंट्रास्ट स्कीम विकल्पदिये गये हैं ।

  • हाई कंट्रास्टः पृष्ठभूमि में काले रंग का उपयोग तथा अग्रभाग में उपयुक्त रंग का उपयोग करें ।
  • स्टैंडर्ड कंट्रास्टः स्क्रीन को अपने मूल प्रारूप में लाएं ।

 नोट: कलर स्कीम परिवर्तित करने से स्क्रीन के चित्र में परिवर्तन नहीं होगा ।

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 19/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2551656