• इस्तेमाल किये गये उपकरण, तकनीक अथवा दक्षता कुछ भी हों, हम भारतीय तटरक्षक वेबसाइट की सर्वसुलभता के प्रति बचनवद्ध हैं । दर्शकों की पहुँच को सुगम एवं सर्वाधिक उपयोगी बनाने के उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है । परिणामस्वरूप इस वेबसाइट का अवलोकन विभिन्न उपकरणों जैसे डेस्कटॉप/लैपटॉप कम्प्यूटर वेब संचालित मोबाइल द्वारा किया जा सकता है ।
  • हम लोगों ने भरसक प्रयास किया है कि वेबसाइट की सामग्री को अशक्त लोग भी उपयोग कर सकें । उदाहरण के लिए दृष्टिबाधित लोग वेबसाइट को स्क्रीन मैग्नीफायर जैसी सहायक तकनीक के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • हम वेबसाइट के रखरखाव में मानक प्रयोग के सिद्धांतों एवं यूनिवर्सल डिजाइन का अनुपालन करते हैं जो वेबसाइट के भोक्ताओं के लिए सहायक सिद्ध होगा ।
  • भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एक्सएचटीएमएल (XHTML) 1.0 ट्रांजिसनल (Transitional) का प्रयोग करते हुए वेबसाइट को तैयार किया गया है । वेबसाइट की कुछ सूचनाओं को बाह्य वेबसाइट की लिंक पर भी उपलब्ध कराया गया है । बाह्य वेबसाइट का रखरखाव संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है और वही साइट की उपलब्धता के लिए उत्तरदायी रहेंगे ।
  • वेबसाइट की उपलब्धता के संबंध में कोई समस्या या सुझाव होने पर आवश्यक प्रतिक्रिया एवं सहायता के लिए कृपया हमें जरूर लिखें । समस्या की किस्म तथा संपर्क सूत्र का उल्लेख करें ।

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 19/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2551587