वैज्ञानिक समुदाय की सहायता
11 दिसंबर 14 को इन्नौर से इसरो, वीएसएससी एवं एसडीएससी एसएचएआर दल ने भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार के द्वारा यात्रा की । (जीएसएलवी) मार्क III की पहली प्रयोगात्मक उड़ान का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्री हरीकोटा से 0930 बजे किया गया जो इंदिरा प्वाइंट पर 18 दिसंबर 14 को 0950 बजे पहुँचा । इसरो की आधुनिक दूरीमापी प्रणाली का उपयोग करते हुए पोत ने प्रक्षेपण से लेकर वापसी पहुँचने तक क्रू माड्यूल को ट्रैक किया । सीजीडीओ 779 एक्स पोर्ट ब्लेयर ने प्रारंभिक निगरानी की तथा इंदिरा प्वांइट के दक्षिण पश्चिम में 114 नाटिकल पर 18 दिसंबर 14 को 1052 बजे क्रू माड्यूल को चिन्हित किया । तत्पश्चात् 18 दिसंबर 14 को 1715 बजे पोत ने माड्यूल को रिकवर किया । क्रू माड्यूल रिकवरी के पश्चात् पोत का वहाँ से प्रस्थान हुआ तथा 21 दिसंबर 14 को 0930 बजे इन्नौर बंदरगाह पर पहुँच गया ।
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :