वैज्ञानिक समुदाय की सहायता

इंटीग्रेटेड क्रू माड्यूल की रिकवरी

11 दिसंबर 14 को इन्नौर से इसरो, वीएसएससी एवं एसडीएससी एसएचएआर दल ने भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार के द्वारा यात्रा की । (जीएसएलवी) मार्क III की पहली प्रयोगात्मक उड़ान का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्री हरीकोटा से 0930 बजे किया गया जो इंदिरा प्वाइंट पर 18 दिसंबर 14 को 0950 बजे पहुँचा । इसरो की आधुनिक दूरीमापी प्रणाली का उपयोग करते हुए पोत ने प्रक्षेपण से लेकर वापसी पहुँचने तक क्रू माड्यूल को ट्रैक किया । सीजीडीओ 779 एक्स पोर्ट ब्लेयर ने प्रारंभिक निगरानी की तथा इंदिरा प्वांइट के दक्षिण पश्चिम में 114 नाटिकल पर 18 दिसंबर 14 को 1052 बजे क्रू माड्यूल को चिन्हित किया । तत्पश्चात् 18 दिसंबर 14 को 1715 बजे पोत ने माड्यूल को रिकवर किया । क्रू माड्यूल रिकवरी के पश्चात् पोत का वहाँ से प्रस्थान हुआ तथा 21 दिसंबर 14 को 0930 बजे इन्नौर बंदरगाह पर पहुँच गया ।

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 19/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2552116