तटरक्षिका की उत्प​त्ति

 
सी जी डब्ल्यू डब्ल्यू का अर्थ तटरक्षक पत्नी कल्याण संघ है, जिसे साधारणतया तटरक्षिका कहते है । तटरक्षिका संगठन की स्थापना देखभाल एवं प्रबंधन तटरक्षक कर्मियों की पत्नियों द्वारा किया जाता है । तटरक्षिका का आदर्श वाक्य ‘स्वयं सहायता’ है । तटरक्षक समुदाय के अंदर जीवन को बेहतर बनाने में प्रत्येक सदस्य स्वेच्छा-पूर्वक अपने समय, प्रतिभा एवं दक्षता का योगदान करती है ।
 
सन् 1977 में तटरक्षक के प्रारंभ से ही, तटरक्षक पत्नी कल्याण संघ सक्रिय है । परंतु ‘तटरक्षिका’ के रुप में पंजीकृत तथा अपने संविधान की घोषणा के साथ यह औपचारिक रुप से 29 नवम्बर 1994 को अपने अस्तित्व में आई । तब से ही सी जी डब्ल्यू डब्ल्यू ए विविध भूमिकाओं वाले संगठन के रुप में विकसित होकर अपने सदस्यों को दीर्घकालीन उपयोगी सेवा प्रदान कर रही है ।
 
सी जी डब्ल्यू डब्ल्यू ए के पास 1996 में डिजाइन किया हुआ प्रतीक है । जिसमें भारतीय तटरक्षक में जीवन स्तर को सुधारने के लिए तीन महिलाओं को सामंजस्यपूर्वक इकट्ठा कार्य करते हुए दर्शाया गया है ।

 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2513242