श्रीमती प्रिया परमेश
अध्यक्षा तटरक्षिका क्षेत्र (पश्चिम)
तटरक्षिका

 

अध्यक्षा तटरक्षिका क्षेत्र (पश्चिम) की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए मैं अत्यंत ही सम्मानित एवं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ । इस अवसर पर निरंतर एवं उदारतापूर्वक दिये गये सहयोग के लिए मैं पश्चिम क्षेत्र की तटरक्षिका बिरादरी को हार्दिक धन्यवाद देती हूँ ।
 
समय के साथ तटरक्षिका की भूमिका एवं जिम्मेदारी कई गुना अधिक बढ़ गई है । संगठन का चहुमुखी विकास हुआ है तथा संगठन ने तटरक्षक बिरादरी के बाहर भी परोपकारजन्य कार्य किया है । यह सब पूर्ववर्ती अधिकारियों के अथक प्रयासों एवं कार्यों के कारण संभव हो पाया है । आज हम सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं से लैस हैं और सबकुछ पास में ही उपलब्ध है । दल के रूप में हमें मिलजुलकर आगे बढ़ते हुए, तटरक्षिकाओं के साथ-साथ आमजन के जीवन के हर क्षेत्र में कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य करना है । मुझे दृढ़ विश्वास है कि पश्चिम क्षेत्र की तटरक्षिकाएं सभी महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति के लिए अपनी पूरी शक्ति से योगदान करेंगी ।
 
मैं सभी तटरक्षिकाओं को बधाई देती हूँ तथा भविष्य में उनके सुखी एवं संपन्न जीवन की कामना करती हूँ ।
 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2510629