श्रीमती मोहिता पाटक
अध्यक्षा तटरक्षिका (अंडमान एवं निकोबार)
तटरक्षिका

 

 

 

तटरक्षक (अंडमान एवं निकोबार) क्षेत्र में अध्यक्षा तटरक्षिका का पदभार ग्रहण करते हुए मुझे अपार हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है। यह अपने आप में अत्यंत ही सम्माननीय एवं प्रभावशाली पद है।
 
तटरक्षिका एक ऐसा संगठन है जिसने हमेशा से ही महिलाओं और बच्चों के लिए निःस्वार्थ सेवा और सहायता प्रदान की है, यही नहीं तटरक्षिकाओं ने सदा ही उत्साह के साथ जरूरतमंदों और स्थानीय लोगों की मदद की है। तटरक्षिका ने अपने उद्देश्य “स्वावलंबन“ को चरितार्थ करते हुए समाज कल्याण लिए विविध गतिविधियां आरंभ की हैं।
 
अंडमान एवं निकोबार द्वीपों में पोर्ट ब्लेयर को छोड़कर तटरक्षक के दूर - दराज स्टेशनों में महिलाओं की संख्या बहुत कम है और यहाँ अध्यक्षा तटरक्षिका का पद जिम्मेदारियों और चुनौतियों से भरा है।
 
मैं यह आश्वासन देती हूँ कि द्वीप में सीमित संसाधनों के बावजूद इस क्षेत्र में तटरक्षिका संगठन, समाज को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।
 
मैं सभी तटरक्षिका सदस्याओं के निःस्वार्थ सेवा और समर्थन के लिए धन्यवाद करती हूँ और आशा करती हूँ कि इस अद्भुत यात्रा में मेरे साथ मिलकर सहयोग प्रदान करें।
 
संदेश के रूप में यही कहना चाहती हूँ कि हम सब इस संगठन के लिए सामूहिक रुप से उत्साह और आशापूर्वक कार्य करते हुए तटरक्षिका का गौरव बढ़ाएँगे।

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 22/04/2024

आगंतुक काउंटर :

1993809