इतिहास

 महानिदेशक भारतीय तटरक्षक वाइस एडमिरल एस प्रकाश, पीवीएसएम, एमबीसी, एवीएसएम(1981) द्वारा भारतीय तटरक्षक पोत राजतरंग की कमीशनिंग ।

तटरक्षक के बलस्तर को मजबूत करने के लिए नौ सेना की दो सिवार्ड डिफेंस वोट्स जो मैसर्स गार्डेन रीच, शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कलकत्ता (अब कोलकाता) में बनकर तैयार होने वाली थी, को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया । इनकी संगठन में कमीशनिंग दिसंबर 1980 एवं नवंबर 1981 में की गई थी ।

 

 

 


22 मई 1982 को प्रथम चेतक स्कवाड्रन 800 का उद्घाटन ।

चेतक हेलीकॉप्टर को 1982 में भारतीय तटरक्षक में शामिल किया गया । सुरक्षित वायुयान होने के कारण इसे खोज एवं बचाव मिशन में लगाया गया । हेलीकॉप्टर का निर्माण हिंदुस्तान ऐरोनोटिक्स लिमिटेड, भारत में ऐरोस्पतीले फ्रांस के लाइसेंस के अंतर्गत 1965 से ही किया जा रहा है।

800 स्क्वाड्रन (तटरक्षक), भारतीय तटरक्षक का पहला स्क्वाड्रन है, इसकी कमीशनिंग 22 मई 1982 को डावोलिम एअर फील्ड, गोवा में श्री के पी सिंह देव तत्कालीन उप रक्षामंत्री के द्वारा की गई । स्क्वाड्रन की कमान लेफ्टीनेंट कमांडर पी वी चौधरी के अधीन थी । स्क्वाड्रन में उस समय 02 अफसर तथा 12 कार्मिक तैनात थे ।

 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2513218