इतिहास


भारतीय तटरक्षक पोत कुठार

सन् 1978 में भारतीय नौसेना ने पहली भारतीय तटरक्षक पोत भा.त.र. कुठार (पेनेंट संख्या 31) को भारतीय तटरक्षक में स्थानांतरित किया । कमांडर एम एस अचरेजा पोत के पहले कमान अधिकारी थे, जो बाद में महानिरीक्षक एम एस अचरेजा, पीटीएम, टीएम, उपमहानिदेशक के रूप में अगस्त 1997 में सेवानिवृत्त हुए ।
प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री, आई एन एस कुठार से नौसेना ध्वज उतारने एवं तटरक्षक ध्वज के आरोहण के समारोह में उपस्थित थे । इस समारोह द्वारा पोत का पुन: नामकरण भा.त.र. पोत कुठार के रूप में हो गया ।

 

भारतीय तटरक्षक की स्थापना- 19 अगस्त 1978  

माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री मोरारजी देसाई द्वारा नौ सेना डोकयार्ड मुंबई (1978) का उद्घाटन एवं प्रथम महानिदेशक वाइस एडमिरल ए वी कामथ उनके साथ जाते हुए । तत्कालीन रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री जगजीवन राम एवं नौसेना प्रमुख जल चुरसेत जी, पीवीएसएम ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की ।

 

 

 


 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2509480