समझौता ज्ञापन
तटरक्षक संबंधित समुद्री विषयों पर सहयोग के लिए भारतीय तटरक्षक ने विश्व के विभिन्न देशों के तटरक्षक एजेंसियों के साथ समझौता किया है । उच्चस्तरीय बैठकों को संस्थागत करने के अलावा इन एजेंसियों के साथ संक्रियात्मक स्तर पर संयुक्त अभ्यास भी किया है । भारतीय तटरक्षक द्वारा मालद्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा बल तटरक्षक के साथ 1991 से ही द्विवार्षिक अभ्यास ‘दोस्ती’ का आयोजन भी किया जा रहा है । 2012 से अभ्यास दोस्ती में श्रीलंका को भी सम्मिलित कर लिया गया है ।
भारतीय तटरक्षक, श्रीलंका, फिलीपींस, मारीशससीसेल, बांग्लादेश, यूएसए, ओमान, सिंगापुर, मलेशिया एवं वियतनाम के समुद्री एजेंसियों के साथ भी सहयोग करता है । एक दूसरे के क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले मछुआरों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाटलाइन का भी प्रावधान किया गया है । भारतीय तटरक्षक ने अधोलिखित तटरक्षक एजेंसियों के साथ संपर्कों को संस्थागत किया है ।
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :