अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

भारत ने समुद्री सुरक्षा, खोज एवं बचाव समुद्री पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संधियों पर हस्ताक्षर किया है । अतैव अंतर्राष्ट्रीय ढांचे के अनुसार समुद्र को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भारतीय तटरक्षक पर है । समुद्री संचार रेखा पर भारतीय तटरक्षक पोतों की नियमित निगरानी तथा भारत के समीप विदेशी बंदरगाहों का दौरा आवश्यक है तथा खोज एवं बचाव, प्रदूषण पर प्रतिक्रिया एवं तटरक्षक संबंधित अन्य गतिविधियों के विषयों पर क्षेत्रीय देशों एवं अन्य पणधारी राष्ट्रों के साथ सहयोग करने एवं मजबूत संबंध बनाने की आवश्यकता है । भारतीय तटरक्षक को समुद्रपार समुद्री कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में वैश्विक पहचान मिली है । तथा अन्य राष्ट्र के समतुल्य एजेंसियों के साथ कार्यस्तर पर संबंध अच्छे हुए हैं ।

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2510608