September:2024
एमआरसीसी मोम्बासा के सहयोग से एमआरसीसी पोर्टब्लेयर ने 25 सितंबर 24 को खोज एवं बचाव संचार अभ्यास का आयोजन किया।
श्रीविजयापुरम में 11-12 सितंबर 24 तक पीआरटी (ए अँड एन) द्वारा जिला स्तरीय पीआर अभ्यास-24 का आयोजन किया गया।
करमतांग समुद्रतट पर आईसीजीएस मायाबंदर द्वारा 21 सितम्बर 24 को आईसीसी-24 का आयोजन किया गया था। अण्डमान एवं निकोबार क्षेत्र की सभी आईसीजी इकाइयों, डीएससी प्लेटूनऔर स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
भारत सरकार की "एक पेड़ माँ के नाम" पहल को बढ़ावा देने के लिए 13 सितंबर 24 को सीजीएई (पीबीआर) द्वारा नायगांव स्थल पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
आगंतुक काउंटर :