July:2024
क्षेत्रीय मुख्यालय(पूर्व) द्वारा 05 जुलाई 24 से चेन्नई में तृतीय तकनीकी बैठक् का आयोजन किया गया ।
भा.त.र.अ. सी-430 ने जुलाई 24 माह के दौरान काकीनाड़ा के विभिन्न गांवों में सामुदायिक अंतर्व्यवहार कार्यक्रम का आयोजन किया । सामुदायिक अंतर्व्यवहार कार्यक्रम के दौरान मछुवारों को जीवनरक्षक उपकरणों के महत्व, रक्षा जैकेटों को धारण करने की प्रक्रिया, डीएटी कि संचालन प्रक्रिया, संकटग्रस्त प्रजातियों के बारे में जागरूकता,नावों के रंग कोड का पालन करने तथा मछली पकड़ने की प्रतिबंधित सामग्री के बारे में जागरूक किया गया ।
जीएसटी व केंद्रीय आबकारी निरीक्षकों के 92 सदस्यी दल को 16 जुलाई 24 को चेन्नई में उनके प्रशिक्षण माड्यूल के एक भाग के रूप में फील्ड तैनाती के लिए भा.त.र.पो. सागर पर सवार कराया गया । तैनाती के दौरान प्रशिक्षुओं को भारतीय तटरक्षक की भूमिका के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई ।
आगंतुक काउंटर :