September:2024
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 20 सितंबर 24 को आईसीजीएएस दमन का दौरा किया।
एजिकोड फिशिंग हार्बर में 10 सितंबर 24 को डीडी फिशरीज त्रिशूर के सहयोग से आईसीजीएस समर्थ द्वारा सामुदायिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान आईसीजी की भूमिका, जीवनरक्षक उपकरण पहनना, समुद्र में जान की सुरक्षा, प्राथमिक उपचार और नौकाओं के रख-रखाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
आईसीजीएएस दमन द्वारा 22 सितंबर 24 को देवका समुद्रतट, दमन में अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आईसीजीएस विजिंजम द्वारा 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़े के दौरान हिंदी कवितालेखन, निबंधलेखन, अनुवाद इत्यादि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आगंतुक काउंटर :