March:2024

NW

तटरक्षक जेट्टी का उद्घाटन

NW

तटरक्षक जेट्टी का उद्घाटन

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अवसंरचना संवर्धन विकास के एक कदम के रूप में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक के योजनात्मक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय तटरक्षक जेट्टी, वाडीनार का उद्घाटन किया । 01 मार्च 24 को जेट्टी के उद्घाटन के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्र के समुद्री हितों की सुरक्षा हेतु प्रदत्त दायित्वों के निर्वहन में निभाई जाने वाली भूमिका के लिए भारतीय तटरक्षक की प्रशंसा की । महानिदेशक राकेश पाल, एवीएसएम, पीटीएम, टीएम, महानिदेशक भा.त.र., महानिरीक्षक ए.के. हरबोला, टीएम, कमांडर तटरक्षक (उ.प.) व अन्य गणमान्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे ।

NW

क्षेत्रीय एम-सार व पी.आर. सेमिनार कार्यशाला

NW

क्षेत्रीय एम-सार व पी.आर. सेमिनार कार्यशाला

विभिन्न पणधारियों की तैयारी, प्रतिक्रिया जांच व आपदा/परिस्थिति से निपटने के लिए समन्वय में सुधार एवं साथ ही तेल से जुड़ी/प्रबंधन एजेंसियों के साथ कम व मध्यम स्तर का तेल बिखराव से उत्पन्न होने वाली आपदाओं से निपटने वाली एजेंसियों की संक्रियात्मक क्षमताओं को मान्य करने के लिए 19 से 21 मार्च 24 तक तटरक्षक जिला मुख्यालय-1 द्वारा पोरबंदर में क्षेत्रीय एम-सार व पीआर सेमिनार कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

NW

एटीएस एवं एनसीबी के साथ संयुक्त संक्रिया

भारतीय तटरक्षक पोत राजरतन द्वारा एटीएस व एनसीबी के साथ एक सफल संयुक्त ऑपरेशन संचालित किया गया । जिसमें समुद्र में 18 मार्च 24 को 480 करोड़ रुपये (लगभग) के नशीले पदार्थ बरामद किए गए ।


Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 03/07/2024

आगंतुक काउंटर :

2026669