• मुख पृष्ठ»
  • सी जी डब्ल्यू डब्ल्यू ए»
  • क्रियाएँ»
  • साक्षरता

साक्षरता - ज्ञान का दीप जलाना

तटरक्षिका द्वारा अशिक्षा के विरुद्ध जंग जारी है । इसका उद्देश्य तटरक्षक समुदाय के अंदर शत प्रतिशत साक्षरता लाना है । इसके लिए यह ग्रामीण परिवेश से आने वाली महिलाओं , जिन्हें औपचारिक शिक्षा का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है , के लिए प्रौढ़ साक्षरता की कक्षाओं का आयोजन करती है । साक्षरता अंग्रेजी बोलने की कक्षाओं तथा कंप्यूटर पर मूलभूत जानकारी के लिए कक्षाओं का आयोजन भी करती है । सामान्य हितों के विषय पर कार्यशालाएँ , दौरा एवं व्याख्यान तथा कंप्यूटर साक्षरता , मुद्रा निवेश एवं बचत योजनाओं के विषय में जागरूकता फैलाना आदि भी साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आता है । सीनियर स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को तटरक्षिका प्रोत्साहित करती है तथा उनका धन्यवाद प्रकट करती है।

 

साक्षरता द्वारा की गई गतिविधियाँ निम्नानुसार हैं: -

 

ð  कंप्यूटर साक्षरता

 

ð  सामान्य जागरूकता

 

ð  बच्चों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को स्वीकार करना और उनकी सराहना करना

 

ð  छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं प्रदान करना

 

ð  समग्र विकास पर लक्ष्य

 

ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम

साक्षरता टीम ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान, नोएडा के साथ महिलाओं के लिए नर्सरी और प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया है, इस महामारी के चलते प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल पाँच महिलाएँ शामिल हुईं। प्रशिक्षण 21 सितंबर 2020 को शुरू हुआ और अप्रैल 2021 तक जारी रहेगा।

 

Activity for the month not available.

 

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2509943