अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस – 2018
1. प्रस्तावना
स्वच्छ भारत अभियान के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा ‘स्वच्छता ही सेवा है’ के तहत प्रधानमंत्री द्वारा साफ-सफाई के लिए जनता से की गई अपील की कड़ी में भारतीय तटरक्षक ने सभी तटीय प्रदेशों/संघीय क्षेत्रों में 15 सितंबर 18 को अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस का आयोजन किया । अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस का आयोजन दुनियां के विभिन्न हिस्सों में प्रत्येक वर्ष सितंबर के तीसरे हफ्ते में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) के तत्वाधान में तथा दक्षिण एशिया के क्षेत्र में दक्षिण एशियाई सहयोग पर्यावरण कार्यक्रम (साकेप) के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है । सन् 2006 से ही भारतीय तटरक्षक भारत में इन गतिविधियों का समन्वय कर रहा है । कार्यक्रम के सार का उल्लेख उत्तरोत्तर अनुच्छेदों में दिया गया है ।
2.भागीदारी
इस वर्ष महाराष्ट्र प्रदेश के सबसे अधिक 4697 स्वयंसेवकों ने उसके बाद गुजरात प्रदेश 2621 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया । देश स्तर पर 22026 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
3.मलबा संग्रह
राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये अभियान के परिणामस्वरूप 71220 किग्रा समुद्री कचरा इकट्टा किया गया । कचरे का सबसे अधिक संग्रह महाराष्ट्र प्रदेश ने लगभग 16900 किग्रा तथा गुजरात प्रदेश ने लगभग 11473 किग्रा समुद्री कचरा इकट्टा किया ।
4.सिविल सहायता
सशस्त्र बलों के अलावा विभिन्न सिविल प्राधिकारियों, केंद्र एवं राज्य सरकार के संगठनों, मछुआरा संघों, बंदरगाहों, तेल एजेंसियों तथा अन्य निजी उद्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । माननीय मुख्यमंत्री, कलेक्टर, कस्टम आयुक्तों, डिप्टी कलेक्टर तथा छोटी जगहों में पुलिस उप महानिरीक्षक ने अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई ।
ICGS Jakhau ICGS Mundra
ICGS Vadinar ICGS Okha
ICGS Porbandar ICGS Pipavav
CGRPT Surat ICGS Dhahnu
ICGS Mumbai ICGS Karwar
ICGS New Mangalore ICGS Beypore
ICGS Kochi ICGS Vizhinjam
ICGS Kavaratti ICGS Minicoy
ICGS Tuticorin ICGS Puducherry
ICGS Chennai ICGS Kakinada
ICGS Krishnapatnam & Nicobar ICGS Vizag
ICGS Paradip ICGS Haldia
ICGS Kolkata ICGS Frazerganj
ICGS Diglipur ICGS Port Blair
ICGS Mayabunder ICGS Hutbay
ICGS Kamorta ICGS Campbell Bay
अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस-2017
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :