अन्य सहायता

 

मछुवारों की सुरक्षा
 

नाविकों को समुद्र में उत्तरजीविता का प्रशिक्षण प्राप्त होता है, परंतु मछुवारा समुदाय को समुद्र में उत्तरजीविता के विषय में अल्प ज्ञान होता है । भारतीय तटरक्षक समुद्र में उत्तरजीविता से संबंधित विषयों पर मछुवारा समुदाय के लिए विशेष कक्षाओं एवं प्रदर्शनों का आयोजन करती है । भारतीय तटरक्षक एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने संयुक्त प्रयास द्वारा मछुवारों के लिए संकटकाल में चेतावनी देने के लिए कम कीमत के ट्रांसमीटर (DAT,डाट) को विकसित किया है । मत्स्य नौका में लगे ट्रांसमीटर को सक्रिय करने पर उसका सिग्नल INSAT तक पहुँचता है और डाट के प्रमुख केंद्र समुद्री बचाव समन्वय केंद्र चेन्नई को सचेत करता है । बोट का रजिस्ट्रेशन नं. वीकन आईडी तथा उसकी स्थिति आदि सभी सूचनाएं एमआरसीसी में उपलब्ध रहती है जिसके आधार पर त्वरित सहायता पहुँचाई जाती है ।

मछुवारा समुदाय का उत्तरजीविता प्रशिक्षण मछुवारा समुदाय को डाट का वितरण

 

 चिकित्सा शिविर

भारतीय तटरक्षक, मछुवारा समुदाय के लोगों को स्वास्थय एवं स्वच्छता से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान करने तथा निःशुल्क स्वास्थय जांच करके औषधि वितरण के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है । इस पहल की प्राकृतिक आपदा व सामुदायिक संकट के समय काफी उपयोगिता रहती है ।

 

चिकित्सा शिविर में मछुवारा समुदाय के साथ सद्भावना प्रदर्शन

 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 02/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2510690