निबंधन और शर्तें
भारतीय तटरक्षक ने सर्वसाधारण के सूचनार्थ वेबसाइट स्थापित किया है । यद्यपि इस वेबसाइट की विषय-वस्तु की शुद्धता एवं व्यापकता के लिए सभी संभव प्रयास किये गये हैं, परंतु इसे नियमों का कथन कतई न समझा जाए तथा इसका वैधानिक प्रयोग न किया जाए । इस वेबसाइट में उपलब्ध आंकड़ों के प्रयोग करने / न करने के परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार की क्षति या व्यय के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में भारतीय तटरक्षक जिम्मेदार न होगी । साइट पर दर्शाये गये नियमों, अधिनियमों व नीतियों तथा मूल नियमों, अधिनियमों एवं नीतियों के बीच भ्रम की स्थिति में मूल ही सही ठहराये जायेंगे । इस वेबसाइट में सम्मिलित दूसरे वेबसाइट की लिंक, सर्वसाधारण के लिए प्रदान की गई है । भारतीय तटरक्षक लिंक वेबसाइट के विषय-वस्तु अथवा उसके प्रामाणिकता की कोई जिम्मेतदारी नहीं लेती तथा उसमें प्रदर्शित उसके दृष्टिकोण का समर्थन भी नहीं करती । हम ऐसे लिंक के हर समय की उपलब्धेता की गारंटी नहीं देते हैं । इस वेबसाइट की सामग्री की प्रतिलिपि नि:शुल्क ली जा सकती है, परंतु सामग्री सटीक व शुद्ध रूप में कॉपी की गई हो तथा उसका प्रयोग किसी की निंदा अथवा धोखाधड़ी के लिए न किया जाए । जब कभी सामग्री प्रकाशित की जाए या दूसरे को निर्गत की जाए, तो उसके स्रोत का उल्लेख आवश्यक है । परंतु ऐसी सामग्री जो थर्ड पार्टी के लिए कॉपीराइट के अंतर्गत आती है, उसकी प्रतिलिपि की अनुमति नहीं होगी । ऐसी सामग्री की प्रतिलिपि की अनुमति संबंधित विभाग/कॉपीराइट धारक से ली जानी चाहिए । इन नियमों एवं शर्तों का नियंत्रण तथा व्याख्या भारतीय कानून के अनुसार होगा । इन नियमों व शर्तों पर उत्पन्न विवाद के निपटारे का संपूर्ण अधिकार भारतीय न्यायालय का होगा ।
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :