महानिरीक्षक टेकुर शशि कुमार, त.प.ने 27 जुलाई 24 को कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) का पदभार ग्रहण किया। तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) की कमान ग्रहण करने से पहले, फ्लैग अफसर तटरक्षक मुख्यालय में उपमहानिदेशक (मानव संसाधन विकास) के साथ-साथ उपमहानिदेशक (विमानन) (कार्यवाहक) का कार्यभार संभाल रहे थे।
फ्लैग अफसर जुलाई1992 में भारतीय तटरक्षक सेवा में सम्मिलित हुए। उन्होंने 1996 में भा.नौ.पो. गरुड़, कोच्चि में स्थित नौसेनावायु संचालन स्कूल (तत्कालीन ऑब्जर्वर स्कूल) से प्रतिष्ठित उड़ानपंख तथा 2004 में भारतीय वायुसेना स्टेशन बेगमपेट में स्थित नेविगेशन प्रशिक्षण स्कूल से उड़ान प्रशिक्षकों की मशाल अर्जित की। एक कुशल पर्यवेक्षक और योग्य नेविगेशन प्रशिक्षक के रूप में, उन्होंने सभी प्रकार की तटीय और तिरते यूनिटों में कार्य किया है तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित पश्चिमी और पूर्वीसमुद्री सीमाक्षेत्रों में स्थित अग्रिम पंक्तिकी सभी इकाइयों में अपने दायित्वों का वहन किया है। तीन दशकों से अधिक अभी तक की सेवा में फ्लैग अफसरने एक सच्चे उर्मिपक्षक के रूप में विभिन्न सामरिक,बचाव और राहत अभियानों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।
अफसर ने अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और 1996 में प्रारम्भिक पर्यवेक्षक कोर्स के दौरान उन्हें समग्र रूप से प्रथम आने पर ‘उत्तर प्रदेश ट्रॉफी’ तथा सर्वश्रेष्ठउड़ान के लिए फ्लैग अफसर कमांडिंग इन चीफ (पूर्व) रॉलिंग ट्रोफी से सम्मानित किया गया हैं। वे भारतीय तटरक्षक के पहले पर्यवेक्षक हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। इसके अतिरिक्त, 2004 में क्वालीफाइड नेवीगेशन अनुदेशक कोर्स के दौरान,वे पुन: भारतीय तटरक्षक के पहले पर्यवेक्षक बने जिन्हे समग्र रूप से प्रथम आने के लिए महाराज धनराजगिर ट्रॉफी, सर्वोत्तम उड़ान के लिए स्क्वाड्रन लीडर सरीन स्मारक ट्रॉफी तथा स्थलीय विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए वायुसेना ट्रॉफी प्रदान की गई| 2006 में उन्होंने फैडेरल लॉ एनफोर्समेंट ट्रेनिंग सेंटर, चार्ल्सटन, संयुक्तराज्य अमेरिका से समुद्रीविधि प्रवर्तनकोर्स उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण किया तथा सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंगटीम सदस्य का पुरस्कार हासिल किया।
फ्लैग अफसर के पास समृद्ध संक्रियात्मक अनुभव है और उन्होंने तटीयगश्तीपोत (आईपीवी) भा. त. पो. गंगादेवी तथा अपतटीय गश्तीपोत (ओपीवी) भा. त. पो. विश्वस्त की कमान संभाली है और वे उन्नत अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी)भा. त. पो. शौनक के प्रवर्तीकारक कमान अधिकारी रहे हैं। उनकी उल्लेखनीय तटवर्ती नियुक्तियों में क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व) चेन्नई में स्टाफ प्रमुख, कमान अधिकारी तटरक्षक वायु स्टेशन चेन्नई और क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व) चेन्नई में मुख्य स्टाफ अफसर (का. व प्र.) सम्मिलित हैं| फ्लैग अफसर ने महानिदेशक भारतीय तटरक्षक के तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के रूप में कार्य किया है, और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में संयुक्त निदेशक (योजना) , निदेशक (तटीयसुरक्षा), निदेशक (आसूचना), प्रधान निदेशक (वायु स्टाफ), प्रधाननिदेशक (संक्रिया) और प्रधान निदेशक (प्रशासन)के कार्यभार का भी वहन किया है।
फ्लैग अफसर प्रतिष्ठित यूनाइटेड स्टेट्स नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट,यूएसए से स्नातक हैं तथा 2011 में उन्हें तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा) प्राप्त हुआ है| उनका विवाहअर्चना से हुआ है और उनकी दो संतान आदित्य और अंकिता हैं।
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :