ध्वज अधिकारी की उल्लेखनीय तटवर्ती नियुक्तियों में क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) मुंबई में मुख्य स्टाफ अधिकारी (कार्मिक व प्रशासन), क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व), चेन्नई में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संक्रिया) और जिला कमांडर, तटरक्षक जिला महाराष्ट्र, मुंबई शामिल हैं l ध्वज अधिकारी ने महानिदेशक भारतीय तटरक्षक के तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के रूप में कार्य किया और तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (अवसंरचना एवं निर्माण) और प्रधान निदेशक (एयर स्टाफ) और नई दिल्ली में उप महानिदेशक (विमानन) के रूप में भी कार्य किया है l
Back to Top
अंतिम नवीनीकृत :
आगंतुक काउंटर :