कर्त्तव्यों का घोषणा-पत्र

समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण

भारतीय तटरक्षक समुद्र में तेल बिखराव के कारण पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने हेतु सभी पणधारियों एवं तेल एजेंसियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा विभिन्न आपदा योजनाओं की जांच करता रहता है । भारतीय जल में तेल बिखराव होने पर प्रतिक्रिया करने वाली एजेंसियों में भारतीय तटरक्षक सबसे आगे रहने वाली एजेंसी के रुप में कार्य करती है ।
 

समुद्री प्रदूषणः नियंत्रण एवं रोकथाम

समुद्र में तेल विखराब की घटना होने पर पर्यावरण को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक सभी पणधारियों एवं एजेंसियों के लिए नियमित प्रशिक्षण का आयोजन करती है तथा विभिन्न आपदा योजनाओं को विधिमान्य करती है । इसने भारतीय समुद्री क्षेत्र में तेल बिखराव होने पर सर्वप्रथम प्रतिक्रिया करने की क्षमता विकसित कर ली है ।
 

तस्कर विरोधी संक्रियाओं में सीमा शुल्क विभाग एवं अन्य प्राधिकारियों की सहायता

भारतीय तटरक्षक, सीमा शुल्क एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर तस्करी के माल एवं अन्य निषिद्ध वस्तुओं के आवागमन की रोकथाम करता है ।
 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 19/12/2024

आगंतुक काउंटर :

2552609