कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम)
महानिरीक्षक भीष्म शर्मा, पिटीएम, टीएम ने 23 नवंबर 2023 को मुंबई में तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के कमांडर के रूप में कार्यभार संभाला ।
ध्वज अधिकारी जनवरी 1990 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए और भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु सहायक समादेशक चुना गया l इन्होंने 1995 में भारतीय नौसेना हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण विद्यालय (एचटीएस) में प्रतिष्ठित उड़ान पंख अर्जित किए l एक कुशल हेलीकॉप्टर विमान चालक के रुप में ध्वज अधिकारी ने अंडमान और निकोबार द्वीपों पर जहाज से उड़ान सहित पश्चिमी और पूर्वी दोनों समुद्री तटों पर तटरक्षक के सभी अग्रपंक्ति (फ्रंटलाइन) हेलीकॉप्टर जत्थों में सेवा की है l उन्होंने मार्च 2001 में अंडमान सागर में बह गए 06 कर्मियों की खोज और बचाव सहित कई बचाव और राहत अभियानों का सफलतापूर्वक संचालन किया हैं ।
ध्वज अधिकारी के पास समृद्ध परिचालन अनुभव है और वह एकमात्र तटरक्षक विमान-चालक (एविएटर) है, जिन्हें तटरक्षक में सभी चार प्रकार के जहाजों की कमान संभालने का गौरव प्राप्त है, जिसमें तटवर्ती गश्ती पोत (आईपीवी) भारतीय तटरक्षक जहाज चांदबीबी, अतिरिक्त तेज गश्ती पोत (एक्सएफपीवी) भारतीय तटरक्षक पोत कस्तूरबा गाँधी के प्रत्यावर्तन कमान अधिकारी के रूप में, नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) भारतीय तटरक्षक जहाज विजित और आधुनिक अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) भारतीय तटरक्षक पोत सागर शामिल हैं l ध्वज अधिकारी बनने से पूर्व वह चेन्नई में तटरक्षक वायु अवस्थान की कमान संभाल रहे थे l
ध्वज अधिकारी की उल्लेखनीय तटवर्ती नियुक्तियों में क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) मुंबई में मुख्य स्टाफ अधिकारी (कार्मिक व प्रशासन), क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व), चेन्नई में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संक्रिया) और जिला कमांडर, तटरक्षक जिला महाराष्ट्र, मुंबई शामिल हैं l ध्वज अधिकारी ने महानिदेशक भारतीय तटरक्षक के तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के रूप में कार्य किया और तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (अवसंरचना एवं निर्माण) और प्रधान निदेशक (एयर स्टाफ) और नई दिल्ली में उप महानिदेशक (विमानन) के रूप में भी कार्य किया है l
कमांडर तटरक्षक (अंडमान और निकोबार) के रूप में इन्होंने अंडमान और निकोबार कमान के समग्र अधिदेश के भीतर संचालन के निर्बाध एकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार द्वीप में तटरक्षक के बुनियादी ढांचे के विकास को गति दी l ध्वज अधिकारी प्रतिष्ठित रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय, वेलिंगटन से स्नातक हैं और तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा) के प्राप्तकर्ता हैं l इन्हें दो अवसरों पर महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक द्वारा भी सम्मानित किया गया l इन्हें साइकिलिंग में रूचि है और ये तटरक्षक समुदाय में साइकिलिंग को प्रोत्साहन देते रहे हैं l
ध्वज अधिकारी का विवाह श्रीमती अंजू शर्मा (गृहिणी) से हुआ है और उनके दो सुपुत्र संकल्प और सुकृत हैं l