राष्ट्रीय समुद्री खोज एवं बचाव समन्वय प्राधिकार
भारतीय तटरक्षक, भारतीय समुद्री खोज एवं बचाव क्षेत्र में खोज एवं बचाव मिशन का निष्पादन एवं समन्वय करने हेतु राष्ट्रीय समुद्री खोज एवं बचाव समन्वय प्राधिकारी हैं । महानिदेशक भारतीय तटरक्षक, राष्ट्रीय समुद्री खोज एवंबचाव तथा समन्वय के प्राधिकारी हैं । एन एम एस ए आर सी ए के अधीन भारतीय आई एस आर आर को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है । ये तीनों समुद्री बचाव समन्वय केंद्र मुंबई, चेन्नई एवं पोर्ट ब्लेयर में स्थित हैं । 10 समुद्री बचाव उपकेंद्र तथा 03 समुद्री बचाव उप उपकेंद्र हैं जो इन एमआरसीसी के अधीन कार्य करते हैं । आईएसआरआर क्षेत्र में खोज एवं बचाव हेतु बहुउद्देशीय भारतीय तटरक्षक ने पोतों एवं वायुयानों को परिनियोजित किया है ।
- पिछले पृष्ठ पर वापस जाएं
- |
-
पृष्ठ अंतिम बार अद्यतन तिथि:22-08-2024 03:43 PM