कर्त्तव्यों का घोषणा-पत्र
कृत्रिम द्वीपों एवं अपतटीय स्टेशनों की सुरक्षा एवं संरक्षा

तटरक्षक पोत एवं वायुयान, पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों क्षेत्रों के अपतटीय विकास क्षेत्र की नियमित निगरानी का उत्तरदायित्व संभालते हैं ।
मछुआरों की सुरक्षा

तटरक्षक पोत एवं तटवर्ती अवस्थान समुद्र में मछुआरा समुदाय की सुरक्षा के लिए अपनाये जाने वाले विभिन्न उपायों के विषय में जानकारी प्रदान करते हैं । नौकाओं एवं फिशिंग गियर के मरम्मत एवं रखरखाव के विषय में भी जानकारी प्रदान की जाती है । मछुआरों को समुद्री सुरक्षा के विषय में भी जानकारी प्रदान की जाती है ।
समुद्र में आपातकाल में मछुआरों की सहायता

तटरक्षक यूनिटों द्वारा चलाये जा रहे खोज एवं बचाव प्रयासों में क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र, सहायता प्रदान करते हैं । खोज एवं बचाव मिशन को शीघ्रता से पूरा करने हेतु संबंधित राज्य सरकार के विभागों से भी प्रभावी संपर्क रखा जाता है ।
- Back to previous page
- |
-
पृष्ठ अंतिम बार अद्यतन तिथि:07-03-2025 11:52 AM