कॉपीराइट नीति

हमें मेल भेजकर पोर्टल में दर्शाई गई सामग्री की प्रतिलिपि उचित अनुमति द्वारा की जा सकती है । परंतु सामग्री शुद्ध रूप से कॉपी की गई हो तथा किसी की निंदा व धोखा करने के लिए न ली जा रही हो । सामग्री के प्रकाशन अथवा दूसरे को निर्गत करते समय स्रोत का मुख्य रूप से उल्लेख करना चाहिए । थर्ड पार्टी कॉपीराइट की सामग्री की प्रतिलिपि के लिए यह अनुमति नहीं होगी । ऐसी सामग्री की प्रतिलिपि की अनुमति संबंधित विभागों/कॉपीराइट-धारकों से ली जाएगी ।