नौसेना सामूहिक बीमा योजना

नौसेना सामूहिक बीमा योजना जोखिम सह बचत योजना है । नौसेना एवं तटरक्षक कार्मिकों के लिए लागू इस व्यापक योजना को 01 नवंबर 2016 से संशोधित कर दिया गया है तथा अंशदान की दरें एवं सदस्यों को लागू विभिन्न हित लाभ अधोलिखित है:-

व्यापक बीमा योजना

(सभी आंकड़े रूपयों में है)
क्रमांक श्रेणी बीमा रा​शि मासिक अंशदान
1 अफसर 75 लाख 7,500.00
2 कार्मिक 37.5 लाख 3,750.00

इसके अतिरिक्त एनजीआईएस उड्डयन सेवा में जुड़े लोगों के लिए अतिरिक्त बीमा सुरक्षा योजना प्रदान करती है ​जिसकी मासिक अंशदान की दर अधोलिखित हैः-

(सभी आंकड़े रूपयों में है)
क्रमांक श्रेणी योजना
1 अफसर 1140.00
2 अफसर 580.00

अफसरों एवं नाविकों को उनकी पेंशन योग्य सेवा के पूर्ण होने पर सेवा निवृ​त्ति के पश्चात् एक मुश्त गैर प्रतिदेय रकम के अंशदान पर मृत्यु बीमा विस्तार योजना का लाभ प्रदान किया जाता है । इस बीमा सुरक्षा में व्यावसायिक उड्डयन के खतरे सम्मिलित नहीं है । योजना में सम्मिलित सदस्यों हेतु सुरक्षा की अव​धि तथा सुनिश्चित रा​शि का ब्यौरा अधोलिखित हैः-

सेवा निवृ​त्ति पश्चात् मृत्यु बीमा सुरक्षा विस्तार योजना
(सभी आंकड़े रूपयों में है)
क्रमांक श्रेणी एक मुश्त अंशदान बीमा रा​शि सुरक्षा अव​धि
1 अफसर 70,750.00 10.00 लाख सेवानिवृत्त से 30 वर्ष अथवा 75 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
2 नाविक 42,250.00 5.00 लाख