गोपनीयता नीति

आम तौर पर इस साइट का अवलोकन करने के लिए व्यक्तिगत सूचना देना आवश्यक नहीं है । इस साइट को स्वेच्छा से अपना परिचय प्रकट / बिना प्रकट किये देख सकते हैं ।

वेबसाइट, आंकड़ों के लिए आप द्वारा साइट अवलोकन संबंधित सूचनाओं जैसे सर्वर एड्रेस, टॉप लेवल डोमेन का नाम जिसके द्वारा सहायता ली गई (जैसे .gov, .com, .in etc.) ब्राउजर का प्रकार, साइट पर जाने की तिथि व समय, देखे गये पेजों का ब्यौरा, पूर्व इंटरनेट एड्रेस जहाँ से साइट को लिंक किया गया इत्यादि को रिकॉर्ड करती है । कानून प्रर्वतन एजेंसियों द्वारा सर्विस प्रोवाइडर लॉग के निरीक्षण हेतु वारंट जारी होने के अतिरिक्त किसी अन्य स्थिति में यूजर की पहचान तथा ब्राउजिंग गतिविधियों से संबंधित जानकारी गोपनीय रखी जाएगी ।

जब आप सूचनाओं के अवलोकन हेतु साइट को खोलते हैं । तब सॉफ्टवेयर कोड कुकी इंटरनेट वेबसाइट द्वारा ब्राउजर को भेजते है, इस वेबसाइट में कुकी का इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

यदि आप संदेश भेजने के विकल्प का प्रयोग करेंगे तभी आपके ई-मेल एड्रेस को रिकॉर्ड किया जाएगा । इसका उपयोग आप द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा । तथा इसे मेलिंग लिस्ट में सम्मिलित नहीं किया जाएगा । आपके ई-मेल एड्रेस को किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा तथा इसे आपकी अनुमति के बगैर किसी को भी नहीं बताया जाएगा ।

यदि आपसे कोई जानकारी मांगी जा रही है तो उसका प्रयोग कैसे किया जाएगा इसकी सूचना आपको दी जाएगी । यदि किसी भी समय आप को लगे कि उद्धृत सिद्धांतों का अनुसरण नहीं हो रहा है अथवा इन सिद्धांतों के विषय में कोई टिप्पणी होने पर, हमें संपर्क करें, में उद्धृत संबंधित प्राधिकारी को सूचित करें ।