हाइपरलिंकिंग नीति
अन्य वेबसाइट/पोर्टल की लिंक:
इस वेबसाइट में बहुत स्थानों पर अन्य वेबसाइट/पोर्टल के लिए लिंक दी गई है । ये लिंक आपकी सुविधा के लिए है । लिंक वेबसाइट में दर्शाई गई सामग्री एवं विश्वसनीयता के लिए भारतीय तटरक्षक न ही उत्तरदायी है और न ही उसमें प्रदर्शित दृष्टिकोण का समर्थन करती है । इस वेबसाइट में लिंक की उपस्थिति या सूची मात्र से ही किसी भी प्रकार के पृष्ठांकन को समझना गलत है । भारतीय तटरक्षक इस लिंक के सदैव काम करने तथा लिंक पृष्ठ के हर समय उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं देता ।
विषय-वस्तु के संग्रह की नीति:
विषय वस्तु के घटक में मेटाडाटा, स्रोत एवं विधि मान्यता तिथि है । कुछ सामग्री स्थाई प्रकृति की होगी ऐसी सामग्री का जब तक आवश्यकतानुसार संपादन/निष्कासन नहीं होता, उसकी हर दस वर्ष में समीक्षा करना है । विधिमान्य तिथि के पश्चात् साइट पर सामग्री नहीं दर्शाई जाएगी । कुछ अल्पकालीन सामग्री जैसे टेंडर, नई गतिविधियों इत्यादि के इच्छित उद्देश्य पूर्ण होने के पश्चात् कोई प्रासंगिकता नहीं रह जाती, उनकी विधिमान्य तिथि के दो सप्ताह पूर्व समीक्षा करके आवश्यक सामग्री को पुनः विधिमान्य करके विधिमान्य तिथि को संशोधित कर देना है । यदि सामग्री की उपयोगिता समाप्त हो गई है तो ऐसी स्थिति में उसे अभिलेखागार में संग्रहित करना है तथा उसे वेबसाइट में नहीं प्रदर्शित करना है उपरोक्त नीतियां लागू है तथा वेबसाइट के रखरखाव में इसका पालन किया जाएगा ।
- पिछले पृष्ठ पर वापस जाएं
- |
-
पृष्ठ अंतिम बार अद्यतन तिथि:30-07-2024 12:16 PM