सीजीडब्ल्यूडब्ल्यूए विविध
- तटरक्षिका दिवस 29 नवंबर को मनाया जाता है ।
- तटरक्षिका वार्षिक आम बैठक का आयोजन प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में तटरक्षिका मुख्यालय एवं क्षेत्रों में किया जाता है ।
- तटरक्षिका दिवस पर वार्षिक पत्रिका उर्मी प्रकाशित की जाती है । उर्मी में सर्वश्रेष्ठ आवरण पृष्ठ डिजाइन के लिए 2000 रुपये का पुरूस्कार प्रदान किया जाता है ।
- जनवरी, अप्रैल एवं सितंबर माह में क्षेत्रीय समाचार पत्र संदेश का प्रकाशन होता है ।
- प्रत्येक वर्ष सितंबर/अक्टूबर माह में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाता है । क्षेत्रों को बैठक में विचार-विमर्श हेतु विचाराधीन विषयों की कार्य सूची को तटरक्षिका मुख्यालय नई दिल्ली को अग्रिम में भेजने का निर्देश दिया जाता है ।
- हर माह बारी-बारी से कॉफी मार्निंग एवं तटरक्षिका मिलन का आयोजन किया जाता है ।
- तटरक्षक कार्मिक के निधन पर 5000 रुपये की एक मुश्त राशि तटरक्षिका द्वारा दी जाती है ।
- विधवाओं के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति निम्नवत हैः
कक्षा 1 से 8 तक - 1500.00
कक्षा 9 से 12 तक - 2000.00
स्नातक - 3000.00 (केवल सरकारी कॉलेज के लिए) - अफसर एवं भर्ती कार्मिक के बच्चों को शिक्षा एवं खेल-कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तटरक्षिका द्वारा सराहना तथा पुरुस्कार प्रदान किया जाता है ।
- उर्मि को ट्रूप्स गेट टुगेदर/ तटरक्षिका दिवस पर प्रकाशित किया गया है।