तेल बिखराव रिपोर्ट
रिपोर्टिंग दायित्व
मास्टर अथवा अन्य पोत प्रभारी तथा दुर्घटना में सम्मिलित अपतटीय सुविधा प्रभारी को अविलंब नजदीकी भारतीय तटरक्षक समुद्री बचाव समन्वय केंद्र में अपने पोत एवं अपतटीय यूनिट में रिसाव से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट करना चाहिए।
मास्टर अथवा अन्य पोत प्रभारी तथा अपतटीय सुविधाओं के अन्य प्रभारी को भारतीय जल में हुए रिसाव अथवा रिसाव होने की संभावना से संबंधित संपूर्ण विवरण को भारतीय तटरक्षक एमआरसीसी में रिपोर्ट करना चाहिए ।
- ऑयल एवं एचएनएस बिखराव सूचना प्रपत्र (यह दस्तावेज हिंदी में उपलब्ध नहीं है, अंग्रेजी में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |)
प्रेक्षक/रिर्पोटर का परिचय
सूचना देने वाले का पूर्ण विवरण होना चाहिए ।
दुर्घटना का विवरण
दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ऑपरेटर/परमिट होल्डरः अधिकतर दुर्घटनाओं में यह पाया गया है कि दुर्घटना के लिए परमिट होल्डर अथवा ऑपरेटर अथवा संगठन या अन्य के पूरे विवरण को रिकॉर्ड करना है । इन विवरणों को वार्षिक रिपोर्ट में दर्शाना है । यदि संगठन का पता नहीं है तो अज्ञात/अन्य पार्टी दर्ज करें ।
- बिखराव सूचना प्रपत्र में अपेक्षित जानकारी भरने हेतु दिशा-निर्देश (यह दस्तावेज हिंदी में उपलब्ध नहीं है, अंग्रेजी में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |)
- Back to previous page
- |
-
पृष्ठ अंतिम बार अद्यतन तिथि:03-02-2025 05:45 PM