समझौता ज्ञापन

तटरक्षक संबंधित समुद्री विषयों पर सहयोग के लिए भारतीय तटरक्षक ने विश्व के विभिन्न देशों के तटरक्षक एजेंसियों के साथ समझौता किया है। उच्चस्तरीय बैठकों को संस्थागत करने के अलावा इन एजेंसियों के साथ संक्रियात्मक स्तर पर संयुक्त अभ्यास भी किया है। भारतीय तटरक्षक द्वारा मालद्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा बल तटरक्षक के साथ 1991 से ही द्विवार्षिक अभ्यास ‘दोस्ती’ का आयोजन भी किया जा रहा है। 2012 से अभ्यास दोस्ती में श्रीलंका को भी सम्मिलित कर लिया गया है।

भारतीय तटरक्षक, श्रीलंका, फिलीपींस, मारीशससीसेल, बांग्लादेश, यूएसए, ओमान, सिंगापुर, मलेशिया एवं वियतनाम के समुद्री एजेंसियों के साथ भी सहयोग करता है। एक दूसरे के क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले मछुआरों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाटलाइन का भी प्रावधान किया गया है। भारतीय तटरक्षक ने अधोलिखित तटरक्षक एजेंसियों के साथ संपर्कों को संस्थागत किया है।

क्रमांकएजेंसीविषय
1बांग्लादेश तटरक्षकगैरकानूनी राष्ट्रपारीय समुद्री गतिविधियों के रोकथाम तथा स्थानीय सहयोग के लिए भारतीय तटरक्षक एवं बांग्लादेश तटरक्षक के बीच पारस्परिक समझौता ज्ञापन।
2जापान तटरक्षकसमुद्र में अपराधों के रोकथाम के लिए मिलकर काम करने तथा भारतीय तटरक्षक एवं जापान तटरक्षक के बीच पारस्परिक सहयोग के लिए समझौता।
3कोरिया तटरक्षकराष्ट्रपारीय अपराध की रोकथाम हेतु पारस्परिक संबंध बनाने तथा भारतीय तटरक्षक के बीच सहयोग विकसित करने का समझौता।
4पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसीभारतीय तटरक्षक एवं पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के बीच संचार स्थापित करने हेतु रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं रक्षा मंत्रालय पाकिस्तान सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन।
5वियतनाम तटरक्षकराष्ट्रीयवार अपराध को रोकने एवं पारस्परिक संबंधों के विकसित करने के लिए भारतीय तटरक्षक, भारत गणराज्य एवं वियतनाम तटरक्षक समाजवादी गणतंत्र वियतनाम के मध्य समझौता ज्ञापन
6रॉयल ओमान पुलिस तटरक्षकओमान सल्तनत में भारतीय तटरक्षक और रॉयल ओमान पुलिस (तटरक्षक) के बीच समुद्र में पारगमन अवैध गतिविधियों को मुकाबला करने के लिए सहयोगात्मक संबंध की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन