मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) कोलकाता में स्थित है । क्षेत्र के अधीन दो तटरक्षक जिला मुख्यालय, तीन तटरक्षक स्टेशन एवं दो वायु एंक्लेव आते हैं ।
भा.त.र.अ. कोलकाता द्वारा 16 से 18 अक्टूबर 24 तक सीजीआरए, मनिकतला में अंतर्क्षेत्रीय बॉस्केट वॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । उत्तर पूर्व क्षेत्र की अधीनस्थ यूनिटों को मिलाकर कुल 04 टीमों ने खेल-कूद संबंधी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
अंतर्क्षेत्रीय बास्केट वॉल चैंपियनशिप
अंतर्क्षेत्रीय बास्केट वॉल चैंपियनशिप
तटरक्षक जिला मुख्यालय-7 ने 07-08 अक्टूबर 24 को स्थानीय खोज एवं बचाव पणधारियों व ओडिशा की साधन संपन्न एजेंसियों के सामुहिक प्रयास से क्षेत्र स्तरीय समुद्री खोज एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन किया ।
क्षेत्रीय सारेक्स
क्षेत्रीय सारेक्स
28 अक्टूबर से 03 नवंबर 24 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया । सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण की गई तथा यूनिट के कार्मिकों द्वारा अनेक विषयों पर व्याख्यान दिया गया ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024