• मुख पृष्ठ»
  • सी जी डब्ल्यू डब्ल्यू ए»
  • क्रियाएँ»
  • सृष्टि

सृष्टि - स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के लिए कार्य

पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर तटरक्षिका अत्यधिक सक्रिय हुई है । प्रदूषण द्वारा उत्पन्न समस्याओं तथा पर्यावरण के संरक्षण के विषय में समुदाय को तथा विशेषकर बच्चों को प्रशिक्षित करने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है । यह प्रकोष्ठ क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करती है । इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता पर बल देने के लिए प्रदूषण पर यात्रा/ भ्रमण/ प्रकृति के बीच सैर तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों तथा गमले में लगे पौधों के सौन्दर्य के महत्व पर व्याख्यान दिया गया ।

Activity for the month not available.

 

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 16/04/2024

आगंतुक काउंटर :

1992335