महानिरीक्षक डॉनी माइकल, टीएम (शौर्य)
कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व)

 

महानिरीक्षक डॉनी माइकल, टीएम (शौर्य) ने 22 नवंबर 23 से कमांडर तटरक्षक (पूर्व) का कार्यभार ग्रहण किया है।

फ्लैग अधिकारी 1990 में भारतीय तट रक्षक बल में शामिल हुए और अपने तीन दशक से अधिक काल के शानदार करियर के दौरान तटरक्षक के सभी श्रेणी के पोतों की कमान संभाली, जिसमें तटीय गश्ती पोत, द्रुतगामी गश्ती पोत, अपतटीय गश्ती पोत, पीसीवी, उन्नततटीय गश्ती पोत आदि शामिल है।

फ्लैग अधिकारी नेवि भिन्न स्टाफ नियुक्तियाँ संभाली, जिनमें मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र(पूर्व) में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संक्रिया), कमान अधिकारी, भारतीय तटरक्षक पोत सारंग, मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संक्रिया), कमान अधिकारी, भारतीय तटरक्षक पोत समुद्रप्रहरी, निदेशक (मत्स्यपालन एवं पर्यावरण), जहाँ अधिकारी ने उच्चस्तर की परिचालन प्रभावशीलता और सेवा के लिए प्रशासनिक ढाँचे के समेकनको प्राप्त करने के किए प्रोत्साहन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

फ्लैग अधिकारी ने तटीय एवं अपतटीय दोनों विभिन्न क्षमताओं में काम किया है और संचालन, प्रशासन तथा मानव संसाधन के क्षेत्र में अपना त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड है। फ्लैग अधिकारी नौचालन एवं निदेशन में विशेषज्ञ है तथा विश्व समुद्री विश्वविद्यालय स्वीडन के पूर्वछात्र है। फ्लैग अधिकारी को सीएलसी दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि प्राप्त है एवं 2010 में महानिदेशक भारतीय तटरक्षक से प्रशस्ती पत्र प्राप्त हुआ है।

 

दिसंबर 2019 में फ्लैग रैंक में पदोन्नति पर, अधिकारी ने तटरक्षक मुख्यालय में उपमहानिदेशक (मानव संसाधन विकास) और उपमहानिदेशक (सीजीएसबी) का क्रामिक रूप से नेतृत्व किया। अधिकारी को 2014 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा तटरक्षक पदक (शौर्य) सम्मानित किया गया था।

 

फ्लैग अधिकारी चेन्नई से है। अधिकारी के एक पुत्र प्रहलाद डॉनी जो कनाडा में एक उद्यमी है और फ़िट्नेस विशेषज्ञ है।

 

 

 

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 18/04/2024

आगंतुक काउंटर :

1992441