महानिरीक्षक अनिल कुमार हर्बोला, तटरक्षक पदक
कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम)

 

महानिरीक्षक अनिल कुमार हर्बोला सीधी भर्ती तटरक्षक अफसर हैं। कुमायूँ, विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा में रजत पदक विजेता, महानिरीक्षक हर्बोला ओस्मानिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन अध्ययन में तथा मद्रास विश्वविद्यालय से सुरक्षा एवं रणनैतिक अध्ययन में मास्टर डिग्री धारक है। साथ ही महानिरीक्षक अनिल कुमार हर्बोला ने अन्नामलाई विश्वविध्यालय से “ शैक्षणिक प्रशासन एवं पर्यवेक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है ।


अफसर नौसेना संचार में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। अफसरने तटरक्षक के चार पोतों की कमान संभाली है जिनके नाम हैं- संग्राम, वरद, ताराबाई तथा होवरक्राफ्ट एच-182। वर्ष 1998 में फ्लैग अफसर ने तटरक्षक पोत ताराबाई की कमान संभालने के दौरान अरब सागर में लगभग 700 किमी तक पोत का पीछा करके अपहृत जापानी व्यापारिक पोत “एलोंड्रा रैंबो” को अपहरणकर्ताओं के साथ पकड़ा जिसके लिए भारत के माननीय राष्ट्र्पति द्वारा ‘शौर्यपूर्ण कार्य’ के लिए ‘तटरक्षक पदक’ (टीएम) प्रदान किया गया। अफसर, महानिदेशक भारतीय तटरक्षक द्वारा भी प्रशंसा प्राप्त हैं।


अफसर की महत्वपूर्ण नियुक्तियों में स्टाफ प्रमुख, मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र, विशाखापट्टनम, तटरक्षक कमांडर महाराष्ट्र तथा तटरक्षक कमांडर आंध्र प्रदेश, स्टाफ प्रमुख, तटरक्षक क्षेत्र (अं व नि.) पोर्ट ब्लेयर, मुख्य स्टाफ अफसर (का. व प्र.), क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई, तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में संयुक्त निदेशक संचार एवं संयुक्त निदेशक भर्ती, तथा महानिदेशक भारतीय तटरक्षक के कोस्ट गार्ड एडवाईजर (सीजीए) आदि शामिल हैं।


फ्लैग अफसर यू एस कोस्ट गार्ड के इंटरनेशनल मेरीटाइम ओफिसर्स स्कूल योर्क टाउन, वर्जिनिया, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट सिकंदराबाद तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। अफसर डिफेंस इंस्टिटयूट ओफ सायकोलोजिकल रिसर्च (डीआईपीआर), नई दिल्ली से योग्यताप्राप्त साक्षात्कार अधिकारी (आई ओ) भी हैं।


वर्तमान कार्यग्रहण करने से पूर्व अफसर ने कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पूर्व) के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं। फ्लैग अफसर का विवाह कविता से हुआ है तथा इस दंपति की दो पुत्रियाँ हैं।

 

Back to Top

Ministry of Defence : यह लिंक इस वेबसाइट के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा
अंतिम नवीनीकृत: 18/04/2024

आगंतुक काउंटर :

1992486